एंड्राइड यूज़र्स के लिए Google Play Store पर अनगिनत ऐप्स हैं इसलिए हम कुछ उत्तम स्तर के ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके काम को आसान बनाएंगे।
आज की तकनीकी दुनिया में स्मार्टफोन हमारे जीवन को बहुत आसान बना देते हैं। हज़ारों एंड्राइड एप्लीकेशन बाज़ार में उपलब्ध हैं जिनके सही इस्तेमाल से हम अपने कई काम आसान बना सकते हैं लेकिन सबसे ज़रूरी है कि इतने सारे ऐप्स में से अपने इस्तेमाल के सही ऐप्स का चुनाव करना, जो हमारे काम को सही तरह से करने में मदद करे।
एंड्राइड यूज़र्स के लिए Google Play Store पर अनगिनत ऐप्स हैं इसलिए हम कुछ उत्तम स्तर के ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके काम को आसान बनाएंगे
SHAREit
SHAREit एंड्राइड प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे अधिक उपयोग होने वाले ऐप्स में से एक है और लगभग सभी स्मार्टफोंस पर हमें यह ऐप मिल जाता है जिसके ज़रिए हम एक डिवाइस से अन्य डिवाइस पर फाइल्स को ट्रान्सफर कर सकते हैं। SHAREit के ज़रिए एंड्राइड iOS, विन्डोज़ और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर फाइल्स शेयर कर सकते हैं। SHAREit एक फ्री ऐप है और आप किसी भी साइज़ और टाइप की फाइल साझा कर सकते हैं।
CamScanner – Scanner to scan PDF
हमारे कॉलेज या ऑफिस में अक्सर डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होती है और कभी तस्वीरों से PDF बनाने की ज़रूरत पड़ती है जिसके लिए CamScanner मदद करता है। CamScanner से स्कैनर की तरह किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर के उसे PDF में बदल सकते हैं। CamScanner एक फ्री एप्लीकेशन है लेकिन अगर आप अधिक फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं तो आप प्रीमियम वर्जन पर अपग्रेड कर सकते हैं।
Snapseed
हम अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरों को पोस्ट करने से पहले उनकी क्वालिटी को थोड़ा और बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं और इसलिए हम आपके साथ Snapseed ऐप की जानकारी साझा कर रहे हैं। गूगल के इस ऐप का उपयोग प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग के लिए किया जाता है और Snapseed कई तरह के टूल्स ऑफर करता है जिससे इमेज को बेहतर बनाया जा सकता है। कुछ समय के अभ्यास के बाद आप अनुभवी लोगों की तरह तस्वीरें एडिट कर सकते हैं।
Snaptube
Snaptube बेस्ट विडियो डाउनलोडिंग ऐप्स में से एक है। Snaptube के ज़रिए यूज़र्स 50 से अधिक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स और विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इन प्लेटफ़ॉर्म में साउंडक्लाउड, इन्स्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि शामिल हैं। आप Snaptube पर प्रीमियम मेम्बरशिप भी ले सकते हैं। ऐप पर कोई डाउनलोड लिमिट नहीं रखी गई है।
LastPass Password Manager
आज की इन्टरनेट पर निर्भर दुनिया में हर काम पासवर्ड पर रुका रहता है। ऑनलाइन हैकर्स से बचने के लिए हमें मज़बूत पासवर्ड बनाने की सलाह दी जाती है लेकिन आमतौर पर हम ये पासवर्ड भूल जाते हैं। LastPass Password Manager आपको सभी पासवर्ड, नोट्स, कार्ड डिटेल्स, एड्रेस आदि की जानकारी सेव करने की अनुमति देता है। LastPass Password Manager एक फ्री ऐप है लेकिन अगर आप स्टैण्डर्ड वर्जन से अधिक फीचर्स चाहते हैं तो अकाउंट को अपग्रेड कर सकते हैं।
Jio TV
Jio TV एक लाइव विडियो स्ट्रीमिंग ऐप है जिसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है और आप सैकड़ों नेशनल और इंटरनेशनल TV चैनल्स को देख सकते हैं। आप सभी चैनल को 360p से 4K की क्वालिटी पर देख सकते हैं। आप सभी भारतीय TV चैनल्स को अलग-अलग भाषा में कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं।